मेडिकल यूनिवर्सिटी में व्यापत विसंगतियों को दूर करने NSUI ने दिया ज्ञापन

एनएसयूआई ने मंत्री को बताई मेडिकल यूनिवर्सिटी की समस्याएं


एनएसयूआई मेडिकल विंग के समन्वयक रवि परमार ने आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ को मेडिकल यूनिवर्सिटी में व्यापत समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा।परमार ने मंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर द्वारा बीएससी नर्सिंग के छात्रों का पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट घोषित न करने और बिना अनुपूरक परीक्षा करवाये अगले सत्र की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है जो छात्रों के साथ अन्याय है।परमार ने मंत्री को मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा बीएससी नर्सिंग के कोर्स में हो रही लेटलतीफी और परीक्षा में हो रही देरी की ओर भी ध्यान देने का अनुरोध किया है।साथ ही परमार ने विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नम्बर में बैठे कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन न किये जाने की भी शिकायत की जल्द से जल्द व्यवस्था को सुधरवाने का अनुरोध किया।परमार ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द एनएसयूआई मेडिकल विंग की मांग को नही माना गया तो हम उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।