मेडिकल यूनिवर्सिटी अपनी मनमानी बंद करें नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन -: एनएसयूआई

बीएससी नर्सिंग की परीक्षाएं निरस्त होने पर आक्रोशित हुए -: रवि परमार


मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा 5 फरवरी से आयोजित होने वाली बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 7 फरवरी से आयोजित होने वाली एमएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं यूनिवर्सिटी द्वारा स्थगित कर दी गई जिससे एनएसयूआई मेडिकल विंग समन्वयक रवि परमार आक्रोशित हो गए और कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा पहले से ही एकेडमिक कैलेंडर कंट्रोल के बाहर है उसके बाद भी यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्टार अजय मिश्रा ने कुछ कॉलेजों को फायदा पहुंचाने के लिए पूरे मध्य प्रदेश के बीएससी नर्सिंग एमएससी नर्सिंग कॉलेजों की परीक्षाएं स्थगित कर दी जो कि गलत है | 


रवि परमार का आरोप है कि कॉलेजों द्वारा छात्रों से समय पर फीस तो वसूली जाती हैं लेकिन यूनिवर्सिटी द्वारा उनकी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं करवाई जाती जिससे कि छात्र-छात्राओं का 4 साल का कोर्स 6 से 8 साल मैं पूरा होता है जिससे छात्र-छात्राओं के समय के साथ उनकी आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है


रवि परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के  द्वारा बीएससी नर्सिंग एमएससी नर्सिंग होम्योपैथिक आयुर्वेदिक फिजियोथैरेपी बीएमएलटी की परीक्षाओं का सेशन 1 से 2 साल पीछे चल रहा है उसके बाद भी विश्वविद्यालय छात्रों की परीक्षा के लिए टाइम टेबल तो जारी करता है लेकिन जैसे ही कुछ कॉलेजों की गुजारिश आती है तो कॉलेजों को फायदा पहुंचाने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षाएं स्थगित कर दी जाती है जिससे छात्रों द्वारा की गई परीक्षा की तैयारी पर भी काफी प्रभाव पड़ता है अगर यूनिवर्सिटी द्वारा दोबारा किसी भी कोर्स की परीक्षाएं स्थगित की जाएगी तो एनएसयूआई द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए छात्र छात्राओं के साथ उग्र प्रदर्शन करेगी।