मध्‍यप्रदेश के 21 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्‍ट्रपति पदक।

गृह मंत्रालय द्वारा 4 विशिष्‍ट सेवा व 17 सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा


डीजीपी श्री सिंह ने दी बधाई


भोपाल,25 जनवरी 2020/ मध्‍यप्रदेश पुलिस के 21 कर्तव्‍यनिष्‍ठ अधिकारी व कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट तथा सराहनीय सेवा पदक गणतंत्र दिवस-2020 प्रदान करने की घोषणा की गई है। इनमें चार विशिष्‍ट सेवा पदक व 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। पु‍लिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने इन सभी अधिकारी व कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है। स्‍वाधीनता दिवस 15 अगस्‍त 2020 को अलंकरण समारोह में इन्‍हें पदक सौंपे जाएँगे।


इन्‍हें मिलेंगे राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक   केन्‍द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात भोपाल श्री मनोज कुमार खत्री, निरीक्षक(एम) पुलिस मुख्‍यालय भोपाल श्री दत्‍तात्रेय प्रभाकर जुगादे, निरीक्षक (एम) ईओडब्‍ल्‍यू भोपाल श्री अशोक केटी एवं प्रधान आरक्षक विशेष शाखा पुलिस मुख्‍यालय भोपाल श्री रामशंकर द्विवेदी को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है।सराहनीय सेवा पदक इन्‍हें दिए जाएंगे।    सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा पुलिस मुख्‍यालय श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर श्री सतेन्‍द्र सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक लोकायुक्‍त उज्‍जैन श्री राजेश कुमार मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो भोपाल श्री किशोर खाकोटकर, निरीक्षक एससीआरबी पुलिस मुख्‍यालय श्री जयेन्‍द्र सिंह गौतम, निरीक्षक इंदौर श्री रामनिवास यादव, निरीक्षक (एम) पुलिस मुख्‍यालय श्री राजकुमार सिंह सेंगर, निरीक्षक(एम) गुना अनिल कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक(एम) पुलिस मुख्‍यालय श्री प्रवीण कुमार कोठारी, प्रधान आरक्षक हॉक फोर्स भोपाल श्री गोविंद दास अहिरवार, प्रधान आरक्षक इंदौर श्री रणवीर सिंह, प्रधान आरक्षक भोपाल श्री दुलीचंद मरावी, प्रधान आरक्षक भोपाल श्री हरेन्‍द्र सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक बालाघाट श्री मुकेश कुमार चौधरी, आरक्षक रतलाम श्री शेरू खान एवं आरक्षक दतिया श्री दुर्गबख्‍श सिंह को दिया जाएगा।