लोक निर्माण विभाग के सामने की रोड ही गड्ढा युक्त 

लोक निर्माण विभाग के सामने की रोड ही गड्ढा युक्त तो कैसे होगा इस नगर का विकास नरसिहपुर 👉यहां वक्त बदलाव की बात हो रही है वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश का रोड बनाने  में सबसे बड़ा डिपार्टमेंट लोक निर्माण के आफिस के सामने की रोड यह हाल तो आसानी से आप अंदाजा लगा सकते है कि सिर्फ विकास की बात होती रहेगी या नरसिंहपुर नगर का विकास भी होगा  जहां देखो वहां गड्ढे ही गड्ढे इतवारा बाजार वाली रोड यहां पर निकलने में कीचड़ का सामना करना पड़ता  है अब तो यह भी पता नही चलता कब रोड बन जाती है और कब  उसमें गड्ढे हो जाते हैं इससे यह  साफ है की उसमें कुछ तो ऐसा है जिसके कारण कम मात्रा मटेरियल की रोड भी आसानी से पास हो जाती है कब तक आम जनता का टेक्स का पैसा यू लुटता  रहेगा ना केंद सरकार पैसा कमाती ना स्टेट सरकार सिर्फ आम जनता पर आये दिन बड़ाती है सिर्फ टेक्स टू टेक्स ओर  उसके कारण आम जनता को सामना करना पड़ता है बढ़ती महंगाई काअब देखो इस नरसिंहपुर शहर का कब विकास होता है या बक्त बदलाव का नारा सिर्फ नारा बनकर ही रह जाता है