किसान की बेटी रुचिका सिंह परिहार बनी सीए ।

सतना  से  7 किलोमीटर दूर रीवा रोड में बैरिहा ग्राम की बेटी रुचिका सी.ए. बनी। रुचिका के पिता शिवेंद्र सिंह पूर्णतया किसान है उन्होंने अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुचने में बहुत मेहनत की। सुबह अपनी बाइक से गाँव से सतना लाना ओर दोपहर में पुनः सतना से वापस खुद गाँव लेकर जाना उनके जीवन का प्रमुख हिस्सा बन गया है।बचपन से अब तक गाँव मे ही रहकर रुचिका ने बिना ट्यूशन का सफर तय किया है। इसी लगन ने रुचिका सीए बना दिया । सीए की परीक्षा पास कर गाँव की माटी ओर  सतना को गौरवान्वित करते हुए हर उस किसान परिवारों को प्रेरणा भी दी है जो बेटियों पढ़ने के लिये बड़े बड़े शहर  की चकाचौंध की ओर भेजने को सोचते है। रुचिका ने बता दिया लगन हो तो गाँव घर  से भी मंजिल तक पहुचा जा सकता है।