इटारसी//पुतला जलाने के दौरान भाजपा ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हुई झूमा झटकी।

इटारसी -जयस्तम्भ चौक पर भाजपा के  सांकेतिक धरने के दौरान केंद्रीय मंत्री का पुतला जलाने जयस्तम्भ चौक पर पहुचे थे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल के पीछे ही पुतला जलाया जिसे पुलिस भी नही रोक पाई इसके बाद दोनों दलों कांग्रेस और बी जे पी के कार्यकर्ता आमने सामने आगये जिन्हें पुलिस ने बमुश्किल काबू किया बाद में बीजेपी ने सी एम का पुतला जलाया ,इसी बीच दोनो पक्ष सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे 
-कांग्रेसियो ने विधायक के खिलाफ की नारे बाजी। तो  वही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ  नारेबाजीकी
बीच बचाव करने पहुँची पुलिस दोनो पक्षो को सम्भालती नजर आई ,गौरतलब है कि बीजेपी ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन एस डी एम इटारसी द्वारा पी एम आवास में रोकी गई राशि को लेकर किया था  लेकिन इसी बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति रैली निकालकर धरना स्थल पहुँच कर पुतला दहन किया और वे भी धरने पर बैठ गए खबर लिखे जाने तक दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मोर्चा खोल रखा था ।रिपोर्ट