ज्ञान कुंज दल के सदस्यों ने किया शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण।

( सिवनी मालवा) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान होशंगाबाद के जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल के निर्देशानुसार ज्ञान पुंज दल के सदस्य ए०जी० गोस्वामी ने शासकीय माखनलाल चतुर्वेदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरन खेड़ा शासकीय हाई स्कूल मकोडिया तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा का निरीक्षण किया निरीक्षण में सभी स्कूलों की साफ-सफाई शौचालय की साफ-सफाई अच्छी पाई गई निरीक्षण के दौरान कक्षा बारहवीं में राजनीति शास्त्र एवं व्यवसायिक अर्थशास्त्र की प्री बोर्ड परीक्षा संचालित होते पाई गई ज्ञान पुंज दल के सदस्य द्वारा निदानात्मक कक्षाओं कॉपियों की क्रास चेकिंग पृथक पृथक प्रयोगशाला कक्षा 9वी से 12वीं तक का लक्ष्य बार परीक्षा परिणाम शिक्षकों की उपस्थिति त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षा में जो छात्र छात्राएं ई एवं डी ग्रेट में आए हैं उनकी संख्या की जानकारी भी ली गई ज्ञान पुंज दल के सदस्य द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा में कक्षा बारहवीं हिंदी विषय में उद्धव प्रसंग के बारे में विस्तार से  बताया गया तथा हिंदी में वार्षिक परीक्षा में अंक विभाजन के बारे में भी बताया गया सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरन खेड़ा के प्राचार्य आर बी चौधरी मकोडिया के प्रभारी प्राचार्य हरि परेवा सोमलवाडा के प्रभारी प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी राकेश साहू गीता गौर योगेंद्र मालवीय अमिता राजपूत इंदु परसाई प्रतीक शर्मा तथा अर्पित मिश्रा उपस्थित थे।