ईकेवाईसी नहीं होने के कारण अध्यापक संवर्ग सातवें वेतनमान से वंचित।

( सिवनी मालवा) होशंगाबाद जिले में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक अध्यापक तथा सहायक अध्यापकों की ईकेवाईसी नहीं होने के कारण सातवें वेतनमान से वंचित है लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार समय सीमा में अध्यापकों की ईकेवाईसी नहीं होने के कारण अध्यापक संवर्ग का डाटा कोषालय में प्रस्तुत नहीं हो पा रहा है संकुल प्राचार्य प्राचार्यो को समय-समय पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी होशंगाबाद द्वारा निर्देश भी जारी किए गए उसके पश्चात भी यह कार्य लंबित है जिसका खामियाजा अध्यापक संवर्ग को भुगतना पड़ रहा ह मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि  दिनांक 2 जनवरी 2020 की स्थिति में जिले में कुल कर्मचारी संख्या 6168 है जिनमें से 3838 ईकेवाईसी हुई है इसमें से 3312 को सत्यापित किया गया है 50 ईकेवाईसी होल्ड पर रखी गई है जिले में ईकेवाईसी का प्रतिशत 62 है विकासखंड बाबई में कुल कर्मचारी संख्या 774 है जिनमें से 631 की केवाईसी हो गई है 517 को सत्यापित कर दिया गया है 17 होल्ड पर रखी गई है बनखेड़ी विकासखंड में कर्मचारी संख्या 597 है जिनमें से 441 ईकेवाईसी हो गई है 410 को सत्यापित किए गए हैं 6 को होल्ड पर रखा है होशंगाबाद विकासखंड में कर्मचारियों की संख्या 1439 है 780 कर्मचारियों की केवाईसी हो गई है 697 को सत्यापित किए गए हैं 14 होल्ड पर रखी गई है विकासखंड केसला में कर्मचारी संख्या 921 है 206 ईकेवाईसी हो गई है 1 को भी सत्यापित नहीं किया गया है विकासखंड पिपरिया में कर्मचारी संख्या 838 से 522 की केवाईसी हो गई है 495 को सत्यापित किया गया है 5 को होल्ड पर रखा गया है विकासखंड सिवनी मालवा में कर्मचारी संख्या 871 है 695 ईकेवाईसी हो गई है 677 को सत्यापित किया गया है विकासखंड सोहागपुर में कर्मचारी संख्या 728 है563 ईकेवाईसी हो गई है 516 को सत्यापित कर दिया गया है 8 को होल्ड पर रखा गया है ईकेवाईसी के संबंध में कई बार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि सभी लोक सेवकों की केवाईसी कार्य को गंभीरता पूर्वक शीघ्र पूर्ण कराएं परंतु संकुल प्राचार्यो द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिसके कारण अध्यापक संवर्ग सातवें वेतनमान से वंचित है