दिल्ली में 7 देशों के सामने इंदौर के स्मार्ट मीटर की बात।

इंदौर।  मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल ने स्मार्ट सिटी इंदौर में बिजली कंपनी द्वारा लगाए गए 1.20 लाख स्मार्ट मीटर की सफलता के बारे में नई दिल्ली में सात देशों के प्रतिनिधियों के सामने प्रजेंटेशन दिया। यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट, वर्ल्ड यूटिलिटी समिट, भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय स्तर की वर्कशाप नई दिल्ली के हयात रिजेंसी होटल में आयोजित हुई। इसमें बुधवार दोपहर के सत्र में मप्रपक्षेविविकं इंदौर के एमडी विकास नरवाल मुख्य वक्ता रहे।। उन्होंने मप्र में स्मार्ट मीटरिंग के बारे में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को इंदौर शहर में मिली सफलता के अनुभव सुनाए। नरवाल ने वर्कशाप में बताया कि ये मीटर जरूरत पड़ने पर 15-15 मिनट की रीडिंग के साथ ही लोड के विभिन्न स्तर भेज सकते हैं, डाटा एनालिटिकल का काम काफी अच्छे तरीके से हो रहा हैं। इन मीटरों में आलार्मिंग सिस्टम मौजूद हैं, प्रीपेड मोड पर कभी भी उपयोग में लाए जा सकते हैं, साथ ही मीटरों को मोबाइल एप से लाइव किया जा सकता हैं। स्मार्ट सिटी इंदौर में ये स्मार्ट मीटर करोड़ों की  बिजली चोरी एवं लाइन लास रोकने में कामयाब हुए हैं, अब तक करीब 40 करोड़ का लास रूका हैं। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में अमेरिका, मालदीव, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, भारत के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।