चार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार का इनाम।

भोपाल,25 जनवरी 2020/ सायबर धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक सायबर श्री विकाश कुमार शाहवाल ने पुलिस रेगु‍लेशन एक्‍ट में प्रदत्‍त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह इनाम घोषित किया है। जिन आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है, उनमें आलोक नगर इंदौर निवासी विशाल साहा व शुभम माहेश्‍वरी, सीधी निवासी जयसिंह चंदेल एवं शाजापुर जिले का निवासी सचिन माहेश्‍वरी शामिल है। विधिसंगत तरीकों से इन आरोपियों को गिरफ्तार कराने में मदद करने वाले व्‍यक्तियों को यह इनाम दिया जाएगा। शिकायतकर्ता योगेश श्रीवास्‍तव को एक फर्म की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी इन आरोपियों द्वारा की गई थी। सायबर पुलिस द्वारा इस प्रकरण से संबंधित फर्जी वेबसाइट संचालित करने वाले अभिषेक राय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अभिषेक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि विशाल साहा, शुभम माहेश्‍वरी, सचिन माहेश्‍वरी एवं जयसिंह चंदेल भी इस धोखाधड़ी में शामिल है। ये सभी आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं।