भोपाल के राघव दीवान नज़र आएंगे स्वाति सेमवाल के साथ फ़िल्म थ्रेड में

भोपाल - ज़िंदगी दोस्तों के बिना क्या है? क्या दोस्त एक अच्छे लाइफ पार्टनर बन सकते हैं? अगर हम दोस्ती और प्यार में फर्क नहीं कर पाए तो क्या होगा? कही दोस्त में लाइफ पार्टनर खोजने के चक्कर में दोस्ती से हाथ तो नहीं धोना पड़ेगा। ऐसे एक दो नहीं बल्कि अनगिनत सवालों के बिच जद्दोजहद करता है आज का यूथ और इसी सवालों और फीलिंग्स की उथल-पुथल को बयां करती है फिल्म ‘थ्रेड...’। इसमें भोपाल के एक्टर राघव दीवान और मुंबई बेस्ड एक्ट्रेस, डायरेक्टर और राइटर स्वाति सेमवाल ने अहम भूमिका निभाई है।  फिल्म फरवरी में रिलीज़ होने वाली है |


फिल्म की शुरुआत में दो लोग अपनी-अपनी फीलिंग्स अपने बेस्ट फ्रेंड से शेयर करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन उनकी फीलिंग एक-दूसरे से अपोजिट होती है, जिसमे पहले दोस्त के लिए एक अच्छा दोस्त परफेक्ट लाइफ पार्टनर होता है तो दूसरे के लिए दोस्ती में कोई और रिलेशनशिप होना ही नहीं चाहिए। ऐसे ही कई अनफोल्डिंग इवेंट्स के साथ-साथ ट्विस्ट भरी कहानी है ‘थ्रेड’ जो आज के रिश्तों की इसी सच्चाई को बहुत रोचक तरीके से पेश करती है। महज 8 मिनट की शॉर्ट फिल्म में इमोशन हैं, फीलिंग्स हैं, एक्साइटमेंट है और आखिर में सस्पेंस भी है। फिल्म को देखने के बाद आप सभी कहीं न कहीं इससे रिलेट कर पाएंगे, क्योंकी हमारे जीवन में भी ऐसे मोड़ आते हैं।
राघव इस शार्ट फिल्म के पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं। उनकी  लास्ट रिलीज़ शॉर्ट फिल्म ‘मेटामॉरफिसिस’ कई सारे अवार्ड्स भी हासिल कर चुकी है।
राघव ने बताया कि ‘यह फिल्म डिजिटल ऑडियंस को ध्यान में रख कर बनाई गई है, जिसमें प्यार, दोस्ती, रिलेशनशिप और डिफरेंट इमोशंस को कवर किया है जो आज के यूथ की डिमांड है। दूसरी तरफ स्वाति सेमवाल ने न सिर्फ टेलीविज़न शार्ट फिल्म्स में बल्कि बॉलीवुड की हिट मूवीज जैसे बरेली की बर्फी, फन्ने खां में भी काम किया है।
फिल्म की शूटिंग मुंबई के मेन कॉर्पोरेट जोन में हुई है, जिसमे भोपाल की टीम ने कार माउंट जैसे हाई एन्ड टेक्निकल इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल कर बेहतर शॉट्स लिए हैं।