आखिर क्यों नही हुआ इसका इलाज 

आखिर क्यों नही हुआ इसका इलाज कई वार्डों में बन गई सड़कों पर सड़क लेकिन नहीं बनी पटेल वार्ड में कई वर्षों बाद भी टूटी हुई सड़क नरसिंहपुर में ऐसे कई वार्ड है जहा मामूली गड्ढे होने पर बनी बनाई सड़को पर नई  बना दीलेकिन एक ऐसी रोड जो अपनी वेवसी पर आंसू बहा रही है पर उसे किसी ने ना दिलाशा दी और ना उसे चुप कराने की कोशिश की गई ऐसी  खुरदरी पड़ी हुई है बह रोड लेकिन शायद  किसी का ध्यान इस ओर  नहीं गया जबकि यहां पर ऐतिहासिक माँ  दुर्गा की प्रतिमा रखी जाती है जो चौराहा उसी मंडल के नाम से सम्पूर्णजिले में जाना जाता है प्रसिद्ध मंडल मित्र काली मंडलउसी चौराहे से लेकर गुरुद्वारा की ओर से इतवारा बाजार रोड तक  जाने बाली मुख्य सड़क से मिलती है आखिर इस वार्ड  के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया  गया जबकि मन्डल के सदस्यों द्वारा ओर वार्ड वासियों द्वारा अनेक बार गड्ढे तक का पुराव किया गया पर लगता है वार्डवासियों की आवाज नरसिहपुर नगरपालिका तक नही पहुची अब देखो कब इस वार्ड की इस  अपनी वेवसी पर रोती हुई रोड की करुणा भरी पुकार उच्चाधिकारियों तक पहुचती है और उसका कब दर्द का इलाज किया जाता है यह तोआने वाला बक्त ही बताएगाक्योकि अब तो बक्त बदलाव का है पर इस रोड का कब बदलाव होता है