12 वर्ष बाद पकड़ाया हत्या का आरोपी ,भेजा जेल।

इटारसी ---12  वर्ष पुराने पुरानी इटारसी निवासी कुलदीप महाला  अपहरण और हत्याकांड मामले में अब तक फरार आरोपी परम सुख धानुक को  इटारसी पुलिस ने भिंड जिला जेल से गिरप्तार कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया दरअसल आरोपी वहाँ 25/27आर्म्स एक्ट में पकड़ा गया था ,इस आरोपी को गिरफ्तार करने पर सिटी पुलिस को 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है सब इंस्पेक्टर हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि दिनांक 12 मई 2008 में उसके ही दोस्तों जिनमें शैलेन्द्र भारद्वाज नरेश भारद्वाज ,विनय भारद्वाज ओर परम् सुख ने इटारसी से अपहरण कर बांदरी सागर के जंगल मे मार कर फेंक दिया था पुलिस को कुलदीप की डी कम्पोज बॉडी मिली थी ,तत्कालीन टी आई भारतेन्दु शर्मा ने शैलेन्द्र ओर नरेश को गिरफ्तार कर लाया था ,लेकिन मामले से जुड़े परम् सुख और विनय फरार थे जिनमें विनय अभी भी फरार है ज्ञात रहे मूल रूप से दतिया निवासी 3आरोपी आपस मे सगे भाई है और आबकारी इंस्पेक्टर पी एन भारद्वाज के बेटे है जो इटारसी में नोकरी के दौरान कुलदीप के पड़ोस में रहते थे तीनो भाई ने अपने दोस्त परम् सुख धानुक के साथ फिरौती ओर लूट के चलते अपने पड़ोसी दोस्त कुलदीप का अपहरण कर उसकी मोटरसाइकिल को स्टेशन पर खड़ी कर कार से सागर ले गए जहाँ उसकी हत्या कर जंगल मे उसकी लाश फेंक दी थी ,आज पकड़े गए आरोपी परमसुख को सिटी पुलिस नेहत्या के आरोप में गिरफ्तार कर रिमांड पश्चात न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया हैरिि।