युवा आक्रोश आंदोलन युवाओं की हक की लड़ाई लड़ेगा युवा मोर्चा।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हरिशंकर जयसवाल जी मध्य प्रदेश के प्रदेश के युवाओं के साथ हुए छल और छलावे की निन्दा की है  उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर   विधानसभा  तक लड़ेंगे ।                   प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अभिलाष पांडेय के आव्हान पर पूरे मध्यप्रदेश में जिला मुख्यालय पर  भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा , चुनावी वादे में  घोषणा पत्र में कांग्रेस सरकार ने ₹4000 बेरोजगारी भत्ते की  घोषणा पत्र में करने के बाद भी जो युवाओं को ₹4000 बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है साथ ही भारतीय जनता पार्टी सरकार के समय की युवा हितैषी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गई हैं उसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा सड़कों पर आज के दिन युवा आक्रोश आंदोलन हर  जिला मुख्यालय पर   युवा आक्रोश आंदोलन को मध्य प्रदेश के 56 संगठनात्मक जिलों पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित किया गया,  युवाओं की हक की लड़ाई युवा मोर्चा सड़कों पर लड़ रहा है लेकिन प्रशासन उसे दबाने और कुचलने का प्रयास कर रहा    लेकिन ,हम लड़ेंगे हर युवा के हक की लड़ाई भारतीय जनता युवा मोर्चा लड़ेगा ,  लाठी ,  डंडे खाने पड़े चाहे जेल तक जाना पड़े तो भी मध्य प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के युवाओं को हक दिलाने के लिए और इस निकम्मी और नकारा कांग्रेस सरकार जो युवाओं  को झूठ बोलकर  झूठे वादे कर कर  सरकार बनाई  और सारे  भूल गई उसका नकाब हटाने के लिए हम सब संघर्ष करेंगे मध्यप्रदेश में लड़ाई जारी रहेगी जब तक युवाओं को उनका हक नहीं मिल जाता ।     विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के नाम से बेरोजगारी भत्ता देने की बात कांग्रेस ने कही थी लेकिन साफ तौर पर इस बात से मुकर रही है, इसका भी हम पुरजोर विरोध करते हैं ।