विशेषाधिकार का उपयोग करते हए, परिषद ने सीएमओ के विरुध्द निंदा प्रस्ताव पारित कर निलंबन का प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेजा।

मामला अतिक्रमण हटाने में की गई पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के विरोध में


कुक्षी। नगर परिषद द्वारा दो दिन पूर्व शहर में भू-माफियाओं के विरुद्ध चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत  नगर के गरीबों की दुकानो, रहवासियों के चबूतरे, तोड़ने के विरोध में नगर परिषद ने बुलाई आपात बैठक में विशेषाधिकार का उपयोग करते हुए सीएमओ औऱ इंजीनियर के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया गया।
            अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत किए नगर परिषद सीएमओ ओर इंजीनियर द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही  को लेकर नगर परिषद कुक्षी द्वारा विशेष सम्मेलन बुलाया गया। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े नगर परिषद उपाध्यक्ष लोकेश सरदार सहित पार्षदगण उपस्थित हुए। विशेष सम्मेलन में सीएमओ रविंद्र बोरदे को भी उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन इस सम्मेलन में सीएमओ उपस्थित नहीं हुए। विशेष सम्मेलन में नगर परिषद के उपस्थित पार्षदों द्वारा अतिक्रमण अभियान की जानकारी न देने एवं शहर में पक्षपातपूर्ण कार्यवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई। सम्मेलन में सर्व समिति से निंदा प्रस्ताव पारित कर सीएमओ रविंद्र बोरदे के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की गई। नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराडे ने बताया मुहिम में नगर परिषद की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एवं अपने पद का दुरुपयोग करना एवं नगर परिषद को बिना विश्वास में लिए मुहिम को नगर परिषद का हिस्सा बनाना, गैर जिम्मेदाराना बयान देना आदि कारणों के चलते परिषद द्वारा सीएमओ के विरुद्ध विश्वास प्रस्ताव पारित कर निलंबन की मांग की गई है।