वन परिक्षेत्र  में हो रही अवैध कटाई को लेकर  वन विभाग हुआ सक्रिय

देवरी कला  गौरझामर दक्षिण वन मंडल मैं हो रही अवैध कटाई को लेकर लगातार पकड़ा पकड़ी चल रही है पर आखिरकार वन माफिया इतने सक्रिय हैं कि आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर जंगल को सफाया करने में लगे हुए वही गौरझामर वन परिक्षेत्र में 16  तारीख की की रात्रि उप वन मंडल अधिकारी देवरी के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी गौरझामर मनीष सिह हमराह वन स्टॉप गौरझामर द्वारा दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें उमर खोए से चिरचिटा के कच्चे रास्ते पर आरोपी राजेश उर्फ महेश पिता कमलेश विश्वकर्मा निवासी बोरिया से अवैध सागौन की लकड़ी 0.056 घन मीटर और एक मोटरसाइकिल एमपी 15 एमबी 1369 जप्त की अपराध क्रमांक 1900/18 जारी किया गया और दूसरी करवाई सर्च वारंट क्रमांक 376 दिनांक 16/12/19 के द्वारा टीकाराम पिता दुर्ग सिंह ,आदिवासी तेजबल पिता दुर्ग सिंह आदिवासी, गोवंदी पिता दौलत आदिवासी, निवासी खोड़ी के मकान की तलाशी ली गई तो मौके पर 22 रन चिरान लगभग 50 हजार की वनोपज की जप्त की प्रकरण क्रमांक 2032 /02 जारी किया गया मौके से  दो आरोपियों को  गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया  जहां से  उन्हें जेल भेज दिया गया कार्रवाई करने वालों में निभान सिह, यशवंत मौर्य ,सुखदेव सोनी, मनोहर यादव, धनीराम लोधी, रामबिहारी लोधी, शामिल वनरक्षक एवं वन स्टॉप देवरी स्टाफ मौजूद रहा ।                                                 मुझे आए लगभग 15 दिन ही हुए और हमारे द्वारा जो मुखबिर द्वारा सूचना दी जाएगी उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध सागौन की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा।                                          *प्रमोद सिह उपवनमंडल अधिकारी देवरी*