थाने में कुक का कार्य करती थी महिला, पुलिसकर्मियों ने रिश्तेदार बनकर करवायी शादी

राजस्थान पुलिस ने बड़ी मिसाल पेश की है। थाने में कुक का कार्य करने वाली महिला की नवासियों की शादी रिश्तेदार बनकर करवायी है।राजस्थान के बीकानेर में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला। थाने में कुक का कार्य करने वाली महिला की नवासियों की शादी में पुलिसकर्मी उसके रिश्तेदार बन गए। जिसके बाद धूमधाम से नवासियों की शादी करवायी।जानकारी के मुताबिक पूनम की बड़ी बेटी की मौत हो चुकी है जिसके बाद से पूनम घर चलाने के लिए खाना बनाने का काम करती है। लेकिन पूनम की आर्थिक स्तिथि काफी कमजोर होने के कारण अपनी नवासियों की शादी नहीं कर पा रही थी। जिसके बाद उसने खाना बनाने का काम शुरू किया।पूनम की नवासियों की शादी की जानकारी जब थाने के अधिकारी मनोज माचरा को दी गई तो मनोज मदद के लिए एक रिश्तेदार की तरह शादी में पहुंच गए। डेढ़ लाख कैश की मदद की है। पुलिस वालों की मदद देखकर पूनम भावुक हो गई थी। शादी में हिस्सा लेने पहुंचे एएसपी पवन मीणा ने कहा की हमारी पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। सभी ने अपनी इच्छा से मदद की है। आगे भी हमसे जो कुछ बन पड़ेगा हम जरूर मदद करेंगे।