NSUI की मांग नर्सिंग काउंसलिंग की सुरक्षा एजेंसी को हटाया जाए।

नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन


एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रमुख रवि परमार ने आज नर्सिंग काउंसलिंग की रजिस्ट्रार श्रीमति जयंती चौरसिया को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा एजेंसी को तत्काल बदलने की मांग की।श्री परमार ने कॉउंसिल की रजिस्ट्रार को सौपें ज्ञापन में कहा कि बीते दिन एक नर्सिंग छात्र के साथ सुरक्षाकर्मी द्वारा मारपीट की गई थी जो कि अत्यंत निंदनीय है NSUI ऐसे सुरक्षाकर्मी को तत्काल बर्खास्त करने और सुरक्षा एजेंसी को बदलने की मांग की है।मेडिकल विंग के प्रमुख रवि परमार ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे शैलेंद्र प्रजापति नाम का छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवाने नर्सिंग काउंसिल आया था पानी पीने की बात पर उसकी सुरक्षाकर्मी से बहस हो गई थी जिससे बौखलाए सुरक्षाकर्मी ने उसके साथ मारपीट कर दी थी।ज्ञापन सौंपने वाले में दीपक पाटीदार डॉ विवेक शर्मा डॉ कुंदन अनिल यादव रामबाबू नागर रुपेश विश्वकर्मा संदीप लोधी और समस्त नर्सिंग छात्र छात्राएं मौजूद थे।