निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 11 बीएलओ तथा 3 सुपरवाइजरो को नोटिस जारी।

( सिवनी मालवा) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा रवि शंकर राय द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा के 11 बीएलओ तथा तीन सुपरवाइजरो को कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र दिए गए हैं जिन बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं उनमें माखनलाल गौर पंचायत सचिव मतदान केंद्र क्रमांक 214 ग्राम शैल रामविलास मांडवी पंचायत सचिव मतदान केंद्र क्रमांक 140 नररी दुलीचंद सरेआम पंचायत सचिव मतदान केंद्र क्रमांक 141 मालापाट ओमप्रकाश मेहरा पंचायत सचिव मतदान केंद्र क्रमांक 31 गुराडिया जाट केदार चौहान मतदान केंद्र क्रमांक 157 तिलीआवली ओमदेव काजले पंचायत सचिव मतदान केंद्र क्रमांक 144 सोता चिकली लाल बहादुर सहायक अध्यापक मतदान केंद्र क्रमांक 193 खोकसर संजीव सहरिया सहायक अध्यापक मतदान केंद्र क्रमांक  193 आवरी चंदन सिंह गोयल मतदान केंद्र क्रमांक 33 लोघडी रामचंद्र नवरे मतदान केंद्र क्रमांक 12 अमलाडा डोंगर ईशु नाथ सोलंकी मतदान केंद्र क्रमांक 8 डिमावर शामिल है सेक्टर सुपरवाइजर में सुभाष राठोर सेक्टर सेक्टर क्रमांक 12 हेमंत आर्य सेक्टर क्रमांक 24 तथा धन सिंह सिसोदिया सेक्टर क्रमांक 25 को दिनांक 29 दिसंबर 2019 को आयोजित बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है कारण बताओ सूचना पत्र में दिया गया है कि निर्वाचन कार्य को प्रभावित करने एवं आदेशों की अवहेलना करने के दोषी होने के कारण आपके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत कार्यवाही क्यों न की जाए तीन दिवस में अपना स्पष्टीकरण व्यक्तिगत रूप में कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें आपका जवाब समाधान कारक न होने या निर्धारित समय अवधि मैं प्राप्त ना होने पर आपकी मौन स्वीकृति मानकर निलंबित किए जाने हेतु प्रस्ताव जिला निर्वाचन अधिकारी होशंगाबाद को प्रस्तुत किया जाएगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व आपका रहेगा।