लंबे समय से चली आ रही किसानों की मांग  अब जाकर पूरी हुई    

  देवरी कला गौरझामर कृषि उपज मंडी गौरझामर में किसानों द्वारा अपना अनाज कृषि मंडी गौरझामर लेकर पहुंचे जहां उनकी अनाज की ढेरिया लगाकर किसानों की ढेरों का व्यापारियों द्वारा बोली लगाकर खरीदी की गई जिसमें कृषि उपज मंडी में सोयाबीन चना मक्का गेहूं मसूर इतने आदि लेकर किसान के अनाजों की बोली लगाई गई जिसमें ऊंचे दामों पर सोयाबीन 41 सो रुपए प्रति कुंटल की दर से बिका की दर से बिका किसानों ने बताया कि हमारे लिए जो अनाज बेचने आना पड़ता था वह व्यापारियों के दुकानों पर ले जा कर दुकान पर बैठना पड़ता था यदि कोई व्यापारी कम रेट पर लेता था तो हम किसान भाइयों को  बहुत परेशानी झेलना पड़ती थी  अब जाकर  समस्त क्षेत्र के किसान भाइयों की  समस्या का कुछ निराकरण हुआ है अब सभी व्यापारी मंडी में मिलने से यहां हमारे अनाज का भाव  ऊंचे दामों पर  बिकेगा  वही मंडी सचिव आरके भार्गव ने बताया कि अब समस्त व्यापारी गण जो अनाज की खरीदी मंडी में ही की जाएगी और दुकानों पर खरीदी ना करें सप्ताह में 6 दिन मंडी लगेगी जिससे क्षेत्र के किसान भाइयों को अधिक से अधिक लाभ हो सके।