जय किसान फसल ऋण माफी योजना का द्वितीय चरण आरंभ ।

गुलाबी फार्म के निराकरण हेतु शिविर आयोजन
जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत आज कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में जिला बैंकर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त बैंक प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निर्देश दिए गए कि जिन किसानों ने ऋण माफी योजना के अंतर्गत विवाद या किसी विसंगति की स्थिति के कारण गुलाबी फार्म भरे थे, उनके निराकरण हेतु समस्त बैंक शाखाओं में दिनांक 23.12.2019 एवं 24.12.2019 को कैंप लगाये जायेगें। इन शिविरों में वे सभी किसान जिन्होने गुलाबी फार्म भरे थे, वह अपनी अपनी बैंक शाखा में उक्त दिनाकों में अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण करायेगें। इसके लिये सभी किसानों को सूचना पत्र भी कृषि   वि भा ग जा रहा है । सभी बैक प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त दिनांकों को ऋण माफी सहायता के लिये पृथक से एक कांउटर स्थापित करेंगे और बैंक के समक्ष एक बैनर भी लगायेंगे ताकि किसान आसानी से उक्त शिविर में पहुंच सकें । सभी किसान भाइयों से अपील है कि निर्धारित दिनांकों में अपनी बैंकों में समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर अपने गुलाबी फार्म का निराकरण करावें।