आरपीएफ उपनिरीक्षक निधि चौकसे व टीम ने कुशीनगर एक्सप्रेस मे चेकिंग कर किन्नर को दबोचाहोशंगाबाद । ट्रेनो मे किन्नरो से परेशान यात्रियो की खबरे लगातार प्रकाश मे आ रही थी । इसी तारतम्य मे आज इटारसी आरपीएफ थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में आरपीएफ उपनिरीक्षक निधि चौकसे सहित टीम के अन्य सदस्यो ने ट्रेन मे सिविल ड्रेस मे रहकर सर्चिंग की । इस दौरान ट्रेन से एक किन्नर को यात्रियो से अवैध वसूली करते गिरफ्तार किया गया । जिसे होशंगाबाद मे उतार लिया गया । बताया जा रहा है कि आरपीएफ टीम ने गिरफ्तार किन्नर को इटारसी आरपीएफ थाने ले गई। जहा पर कार्रवाई की जाएगी ।