एनएसयूआई की कार्रवाई के बाद नर्सिंग काउंसिल ने नोटिस जारी किया।

भोपाल -:  एनएसयूआई  मेडिकल विंग ने शनिवार को कैरियर नर्सिंग कॉलेज के जो छात्र- छात्राये परीक्षा देने से वंचित रह गए थे उनकी समस्या को लेकर एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रमुख रवि परमार और प्रवक्ता समर्थ समाधिया ने मध्य प्रदेश शासन के चिकित्सा मंत्री डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधो और मध्य प्रदेश चिकित्सा विभाग के आयुक्त डॉक्टर निशांत वरवड़े से मुलाकात कर नर्सिंग छात्र छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराया 
 रवि परमार ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज परीक्षा फॉर्म भरने के समय अपनी  मनमानी करता है और कई कॉलेज तो परीक्षा फीस से ज्यादा पैसे भी मांगते हैं  कई नर्सिंग कॉलेज छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं जिसके फलस्वरूप कई छात्र -छात्राये  गलत कदम भी उठाते हैं इसके जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन है


रवि परमार की शिकायत के बाद मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल की रजिस्ट्रार  जयंती चौरसिया ने कॉलेजों के लिए नोटिस निकाला और उसमें उल्लेख किया कि अगर परीक्षा फॉर्म की अवधि के समय में किसी भी छात्र छात्राओं का परीक्षा फॉर्म फॉरवर्ड नहीं किया गया तो उसके समस्त उत्तरदायित्व संस्था के प्रिंसिपल की रहेगी संस्था के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी कार्रवाई शुरू संस्था को अगले वर्ष की मान्यता से वंचित रखा जा सकता है 
एनएसयूआई मेडिकल विंग प्रमुख रवि परमार और एनएसयूआई प्रवक्ता समर्थ समाधिया ने चिकित्सा मंत्री डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधो  का आभार व्यक्त किया।