एनएसयूआई के नेतृत्व में नर्सिंग छात्रों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका।

छात्रों ने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री  का पुतला फूंका


भोपाल: एनएसयूआई मेडिकल विंग ने इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग के नियम का विरोध जताते हुए गुरुवार देर रात बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह का पुतला फूंका। एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रमुख रवि परमार ने बताया कि इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग (INC) ने सत्र 2019-20 का सिलेबस जारी किया है जिसमें12th पास छात्र साइंस के अलावा आर्ट्स/ कॉमर्स / मानविकी विषय के छात्रों को भी बीएससी नर्सिंग करने की पात्रता दे रही है। जिससे नर्सिंग की गुणवत्ता में गिरावट आयेगा।नर्सिंग यूनियन के उपाध्यक्ष हर्षवर्धन श्रृंगी ने बताया की अगर यहां सिलेबस वापस नहीं लिया गया तो नर्सिंग प्रोफेशन की हालात ओर ज्यादा खराब हो जायेगी ।इसका विरोध करते हुए नर्सिंग छात्रों के साथ एनएसयूआई भी मैदान में उतरी और छात्रों के हित में प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे और छात्रों के हित में फैसला लेने की मांग की।