एकता, बी बॉयज सिडनी सिक्सर और रॉयल चेतक ने जीते मैच

आचार्य चाणक्य किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन
इटारसी। गांध्ाी मैदान पर आयोजित सर्व ब्राह्मण समाज की आचार्य चाणक्य कप किक्रेट टूर्नामेंट के चौथे दिन
पहला मैच एकता क्लब व फ्रेण्डस क्लब के बीच खेला गया, जिसमें फ्रेण्डस क्लब ने 8 ओवर में 80 रन बनाए। जबाबी पारी में एकता क्लब ने निर्धारित ओवर्स में 5 विकेट से जीत हासिल की।
दूसरा मैच एनजीएल क्लब व बी बॉयज क्लब के बीच खेला गया, जिसमें एनजीएल क्लब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 56 रन बनाए, जबाबी बल्लेबाजी करते हुए बी बॉयज क्लब ने 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। तीसरा मैच रॉयल चेतक व बीसीसी  क्लब के बीच खेला गया, जिसमें बीसीसी क्लब ने 8 ओवर में 38 रन बनाए। जबाब में रॉयल चेतक की टीम ने मात्र तीन ओव्हर में बिना कोई विकेट खोए 10 विकेट से जीत हासिल की। चौथा मैच 10 ओवर का सिडनी सिक्सर क्लब व रॉयल  चैलेंज क्लब के बीच खेला गया, जिसमें सिडनी सिक्सर क्लब ने 56 रन बनाए और जीत के लिए 57 रन का लक्ष्य रॉयल चैलेंज क्लब के सामने रखा जबाब में रॉयल चैलेंज क्लब की पूरी टीम 52 रन बनाकार आल आउट हो गई।  सिडनी सिक्सर क्लब ने 4 रन से मैच जीता। पांचवां मैच 8 ओवर का एकता केएस क्लब एवं बी बॉयज क्लब के बीच खेला गया, जिसमें बी बॉयज क्लब ने  72 रन बनाए और  जीत के लिए 73 रन का लक्ष्य एकता केएस क्लब के सामने रखा जिसे एकता क्लब ने मात्र  4   विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से मैच जीता। छटवां मैच 6 ओवर का किंग्स इलेवन व अखंड भारत निर्माता क्लब के बीच खेला गया जिसमें अखंड भारत निर्माता क्लब ने 52 रन बनाए और  जीत के लिये  53 रन का लक्ष्य किंग्स इलेवन क्लब के सामने रखा। निर्धारित 6 ओव्हरों में किंग्स इलेवन सिर्फ 20 रन बना सकी और अखंड भारत निर्माता क्लब ने 
32 रन से मैच जीत लिया। रविवार को मैच में सर्वब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा, आयोजन समिति अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा, संयोजक आलोक गिरोटिया, राकेश दुबे के साथ एसडीओपी उमेश द्विवेदी, अध्ािवक्ता रमेश के साहू, अशोक लालवानी, धर्मदास मिहानी, सुनील तिवारी, सुधांशु मिश्र, योगेश त्रिवेदी, रघुवंश पांडेय, लखन बैस, कृष्णा राजपूत, मंंजू ठाकुर, शैलेन्द्र पाली, अरविन्द शर्मा,
पहुंचे। मैच में लाली सरदार, अतुल राठौर, अमन लालवानी, देवेन्द्र पॉल, अर्पण दुबे ,जयेश पांडे ने अंपायरिंग की, जबकि राकेश पांडेय कांमेटर रहे। स्कोरर की भूमिका अतुल राठौर, कुलदीप रघुवंशी, सागर वलेचा ने अदा की। आज सोमवार को प्रशासन वर्सेस पत्रकार इलेवन की टीम के बीच मुकाबला होगा।