ईटारसी काँग्रेस ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के 135वें  स्थापना दिवस पर निकाला सदभावना मार्च।

इटारसी, प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी देश की सबसे पुराने राजनैतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस इटारसी मे  नगर काँग्रेस के नेतृत्व में मनाया गया।


सुबह 11.30 बजे स्थानीय गाँधी स्टेडियम में सभी  कांग्रेसजन एकत्रित हुए जहाँ काँग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठन,जिला ब्लॉक काँग्रेस, काँग्रेस सेवादल, युवा कांग्रेस,महिला काँग्रेस,,किसान काँग्रेस, काँग्रेस आई टी विभाग,यंग बिग्रेड सेवादल,महिला सेवादल,पिछड़ा वर्ग काँग्रेस,अनुसूचित वर्ग काँग्रेस,अनुसूचित जनजाति वर्ग,अल्पसंख्यक वर्ग काँग्रेस,झुग्गी झोपड़ी काँग्रेस, विधि विभाग,कामगार काँग्रेस,विचार विभाग,इंटक, काँग्रेस विचारधारा से जुड़े समस्त संगठन के पदाधिकारी,समस्त काँग्रेसजनो ने बैंड बाजों के साथ सदभावना व शांति मार्च निकाला ,काँग्रेस के मार्च का शहर के प्रमुख चौराहों पर व्यापारियों व नागरिकों ने स्वागत किया व पुष्प वर्षा की मार्च का नेतृत्व नगर  काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर ने किया। महिलाएं सबसे आगे व युवा साथी मध्य में सभी वरिष्ठ जन हाथों में तिरंगा ध्वज लिए पीछे पंक्तिबद्ध हो कर चल रहे थे। मार्च गाँधी स्टेडियम से  प्रारम्भ होकर स्टेट बैंक चौराहा ,भारत टाकीज,कमला नेहरू पार्क,सराफा बाजार,नीमवाड़ा, बजाजी लाइन, तुलसी चौक,जयस्तम्भ चौक,आर एम एस चौराहा होते हुए गाँधी प्रतिमा पर पहुंचा जहाँ पर सभी वरिष्ठजनों व कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ,सामूहिक राष्ट्रगान  तथा भारत माता की आरती की गई भारत माता की जय,भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस जिंदाबाद ,कौमी एकता के नारे के जयघोष के बाद मिष्ठान वितरण किया गया ।
इटारसी काँग्रेस परिवार ने इस अवसर पर देश मे शांति,अमन,सदभाव, भाईचारे के वातावरण को कायम रखने हेतु इस सद्भभावना मार्च का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया।


            पंकज राठौर
समस्त पत्रकार साथियों को सादर ससम्मान प्रेषित:-