बिजली बिल के बिरोध में हनुमानगढ़ मे जंगी प्रदर्शन

दिनांक 18/12/2019को 11बजे दिन साप्ताहिक बाजार हनुमानगढ़ मे किसान ऐकता संघ के बैनर तले किसानो की मागो को लेकर  बिशाल प्रदर्शन आन्दोलन किया जायेगा जिसका नेत्रित्व गंगा प्रसाद पाण्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष किसान ऐकता संघ म प्र ऐवं राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं म प्र के पदाधिकारी श्री यज्ञनारायण तिवारी रा कार्य कारिणी सदस्य प्रदेश महामंत्री तेजबहादुर सिह परिहार शेषमणि शुक्ला जिला अध्यक्ष सीधी किसान ऐकता संघ द्वारा किया जायेगा किसानो और गरीबों के लिए मुख्य मागें इस प्रकार है
1:बिना मीटर रीडिंग लिए किसानो और मजदूरो को मोटी रकम का बिल बशूल करना
2:बिना मीटर पंचिग के मीटर लगाना और महीने से लेकर सालो तक ऐबरेज बिल भेजना
3:बिना कनेक्शन के बिजली बिल देकर किसानो को कोर्ट की नोटिस देकर परेशान करना 
4;सौभाग्य बती योजना का अधूरा काम जो बंद किया गया है चालू करना 
5;मीटर बाचक की जबाबदारी तय करना गलत रीडिंग पर सजा का प्रावधान व आर्थिक छति की बसूली मीटर बाचक से करना
6;किसानो की शिकायत शीघ्र दूर करने की समय सीमा सुनिश्चित करना 
7:कृषि बिभाग के द्बारा शाशन की योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के माध्यम से किसानो को जानकारी देना और जवाब देही तय करना
8:शाशकीय कृषि टूर प्रोग्राम की जानकारी गाँव गाँव मे सार्वजनिक रुप से जन जन तक पहुचाने की जवाब दारी तय करना साथ ही तहसील रामपुर नैकिन जिला 
सीधी मे बर्ष20 18/2019 मे कितने टूर भेजे गये कितना खर्च आया यदि अनियमितता या फर्जी किया गया है तो जाच कर दोषी को दंड देना
 9प्रत्येक तहशील स्तर पर आबारा पशुओं से फसल की सुरक्षा के लिए ऐक ऐक गोअभ्यारण्य शाशन द्बारा शीघ्र घोषित करना
गंगा प्रसाद पाण्डेय
प्रदेश उपाध्यक्ष
किसान ऐकता संघ
म प्र