आरपीएफ की टीम ने चाकू सहित युवक को पकडा और जीआरपी के हवाले किया।


आरपीएफ थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में आरपीएफ टीम कर रही ट्रेनो व प्लेटफार्म की सघन चेकिंग।
*इटारसी* । पश्चिम मध्य रेल्वे भोपाल मंडल के इटारसी जंक्शन मे स्थित आरपीएफ थाने मे जब से निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पदस्थ हुए है तब से ही उनके द्वारा टीम गठित कर अवैध कारोबारीयो के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है । बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक   निधि चौकसे के नेतृत्व मे एक टीम बनाकर लगातार कारवाई की जा रही है । गौरतलब रहे कि कि विगत एक पखवाड़े के भीतर दर्जनो अवैध वेडंर, किन्नर , सहित ट्रेनो मे यात्रियो से रूपये मांगने वाली महिलाओ आदि को गिरफ्तार कर रेल्वे एक्ट की धाराओ के तहत कार्रवाई की जा चुकी है । वही इसी श्रंखला मे आज उपनिरीक्षक निधि चौकसे, प्रधान आरक्षक डेविड दींन एंव आरक्षक सुरेंद्र उइके द्वारा इटारसी स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति को यात्रियों की जेब  टटोलते देखा गया । जिसे RPF टीम द्वारा पकड़कर तलाशी लेने पर उसके पास एक धारदार चाकू मिला जिसके बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह  यात्रियों के सामान की चोरी करता है एवं चाकू का इस्तेमाल पकड़े जाने से बचने के लिए लोगों को डराने के लिए करता है। बाद मे  उक्त व्यक्ति को हथियार के साथ जीआरपी इटारसी के सुपुर्द किया गया जीआरपी द्वारा  आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर कार्रवाई की गई ।