आबकारी विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही।

अवैध मदिरा के परिवहन ,निर्माण  संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध  होशंगाबाद जिले में  चलाए जा रहे अभियान के तहत  आज इटारसी में आबकारी विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही| लगभग 1लाख,25हजार रुपए कीमत  का 3800 किलो ग्राम महुआ लहान और 110 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त| कुल 12 प्रकरण कायम |
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमान अशोक राय एवं एसडीओपी श्री उमेश द्विवेदी के निर्देशन में आबकारी, पुलिस एवं राजस्व विभाग की 50 सदस्यीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने आज दिनांक 28- 12 -2019 को अलसुबह 6:00 बजे से इटारसी शहर के गरीबी लाइन ,झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी ,सूरज गंज, बालाजी मंदिर, नाला मोहल्ला एवं मेहरागांव क्षेत्र में  चिन्हित स्थानों पर दबिश दी गई| तकरीबन 4 घंटे चली कार्यवाही में संयुक्त टीम ने दबिश के दौरान करीबन 3800 किलो महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया| महुआ लहान  नालों के किनारे , झाड़ियों में  एवं जमीन में गाड़ कर  छुपा कर रखा गया  था |इसके अतिरिक्त अवैध  शराब के निर्माण में प्रयुक्त भट्टीयो को मौके पर तोड़ा गया  एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों यथा ड्रमों एवं कुप्पो सहित 110 लीटर कच्ची शराब को भी  जप्त कर 10 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया | टीम द्वारा आरोपियों क्रमश- लक्ष्मी बाई कुचबंदिया , अनिल कुचबंदिया, अनोखेलाल कुर्मी हरिश चिमनिया ,अखिलेश सराठे , रोहित चौहान , राजेंद्र कुमार वैष्णव  ,दुर्गा प्रसाद , देवीलाल कुचबंदिया एवं ज्योति कुचबंदिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कुल  12 प्रकरण कायम किए गए| 2 प्रकरणों में विवेचना जारी है| संयुक्त टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का, थाना प्रभारी श्री राघवेंद्र सिंह चौहान, नायब तहसीलदार श्री विनय प्रकाश ठाकुर, आर आई श्री राजकुमार पटेल एवं श्री टोंक सिंह राजपूत के साथ वृत्त इटारसी के प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, जेपी दुबे, , वासुदेवाचार्य त्रिपाठी,  
 पुलिस उप निरीक्षक  श्री  अनूप सिंह बघेल, श्री देवीलाल पाटीदार एवं  सोनाली चौधरी सहित थाना इटारसी, वृत इटारसी शहर, औद्योगिक क्षेत्र ,होशंगाबाद  एवं सोहागपुर का  स्टाफ शामिल रहा|