18 और 19 दिसंबर को रेलवे यहां ले रहा है मेगा ब्लॉक, जानें किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

इटारसी-जबलपुर रेलखंड के बीच सोनतलाई एवं बागरा तवा रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। इससे ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे प्रशासन द्वारा इटारसी जबलपुर रेल खंड पर स्थित सोनतलाई-बागरा तवा रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। इससे बुधवार और गुरूवार को साढ़े तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। जिससे से 11273 इटारसी कटनी और 11274 कटनी इटारसी पैसेजर प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। मंगलवार और बुधवार को 11272 भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस पिपरिया इटारसी के बीच निरस्त रहेगी। 12171 इटारसी-भोपाल विध्याचल एक्सप्रेस भोपाल स्टेशनों के बीच चलाई जाएगी। इसी के साथ 51189 इटारसी-इलाहाबाद छिक्की पैसेंजर दो घंटे रि-शेड्यूल होकर अपने प्रारंभिक स्टेशन इटारसी 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। 19 दिसंबर को 12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे री-शेड्यूल होकर जबलपुर से साढे आठ बजे रवाना होगी।


रेल रोको आंदोलन का असर रेल रोको आंदोलन के चलते गोहाटी एक्सप्रेस को चार दिन के लिए निरस्त किया गया है। तिनसुकिया, लुम्डिंग और रंगिया मण्डलों में रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। इसके चलते मंगलवार को गोहाटी एक्सप्रेस निरस्त रही। रेलवे पीआरओ के अनुसार के 15647 और 15648 गोहाटी एलटीटी गोहाटी एक्सप्रेस को 20 दिसंबर तक के लिए निरस्त किया गया है।