ज़ोन प्रबन्धक का निलंबन समाप्त नही हुआ तो आज से अभियंता काम बंद कर ,करंगे पर्दशन

 


भोपाल,विद्युत विभाग के जोन प्रबंधक को गलत  एवं असंवैधानिक  रूप से निलंबन किए जाने को लेकर मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम पावर एम्पलाइज एवं इंजिनियर्स संघ ने आज विद्युत मंडल के जी एम श्रीमती स्वाति सिंह को ज्ञापन देकर मांग की है कि भोपाल शहर व्रत के अधिकारियों के विरुद्ध जो कार्रवाई की गई है नियमानुसार गलत है हम असंवैधानिक है इस संबंध में फोरम के अध्यक्ष इंजीनियर वीके एस परिहार ने प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा इसमें बताया गया कि विगत दिनों अपर मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई थी जिसमे भोपाल व्रतों की समीक्षा के दौरान  भोपाल शहर की सबसे कम बिलिंग दक्षता वाले जॉन की समीक्षा कर कैलाश चौधरी 16 जून प्रबंधक को निलंबित करने एवं दूसरे स्थान को वेतन वृद्धि एवं कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए गए थे प्रबंधक द्वारा आदेश को मानते हुए किसी समीक्षा किए बिना ही आनन-फानन में कार्रवाई की गई जो कि असंवैधानिक है फॉर्म ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसको लेकर अभियंताओं में  काफी रोष है और चेतावनी में कहा कि 24 घंटे में तत्काल निलंबन वापस लिया जाए अन्यथा अभियंता 20 11 2019 सुबह से निष्ठा परिसर गोविंदपुरा में कार्य बहिष्कार कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी करेगा और साथ ही विद्युत अवस्था होती है तो उसके समस्त जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी