रेत खदान से बडे पैमाने पर रायल्टी का बडा खेल , कलेक्टर के आदेश की जा रही है अवहेलना

 


*गाडरवारा । आम जनता को रेत के मुद्दे से कोई मतलब नहीं ,लेकिन जब छोटा मुद्दा बड़ा रूप ले ले तो समझ जाओ यह सिस्टम का बोल वाला है । एक तरफ कलेक्टर के सख्त आदेश हैं कि शाम छह बजे के बाद रेत खदानों में कोई भी खनन नहीं होगा , लेकिन इस आदेश की हकीकत इन दिनों जिले भर की सड़कों पर देखने को मिल रहा है । नरसिंहपुर जिले की सबसे बड़ी खदानों से नाम जानने वाली खदानें, अजंदा मेहरागांव संसारखेडा , मुआर  ,बैरागढ़ , .....सहित गाडरवारा क्षेत्र की कई खदानों में दिन रात सैकडो की संख्या में डंपरों का आना जाना बना हुआ है । साईं खेड़ा थाना के अंतर्गत अजंदा रेत खदान और मेहरागांव की खदान मे रॉयल्टी पर बड़ा खेल चल रहा है ,जबकि कलेक्टर के सख्त आदेश के चलते अवैध उत्खनन पर छह बजे के बाद प्रतिबंध लगाया जाएगा । लेकिन ऐसा नहीं अजंता रेत खदान और मेहरागांव सहित साईंखेड़ा क्षेत्र की कई खदानों में रात होते ही सैकडो डंपरों को रेत से भरे ओवरलोड वाहन देखे जा सकते है , क्योंकि सत्ता सुख में प्रशासन और भाजपा कांग्रेस सहित कई पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने अपनी आंख पर पट्टी बाँधते हुए क्षेत्र की अवैध खदानों को परमिट दे रखी हैं* 


कलेक्टर और एसपी के सख्त आदेश के बाद भी सिस्टम में उलझा प्रशासन


*एक तरफ जिले के कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी गुरु करण सिंह जिले के समस्त अधिकारियों को अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने के आदेश दे रहे हैं , वहीं साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजंदा मेहरागांव संसारखेडा , की रेतखदान से दिन रात रेत से भरे ओवरलोड डंपर देखे जा सकते हैं ,जिससे ग्राम पंचायत की करोड़ों की राशि से बनी रोड आज जर्जर स्थिति में पहुंच गई है ,जिससे सरकार को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है ,और इतनी दबंगता पूर्वक साईंखेड़ा रोड की सड़कों पर दौड़ रहे डंपरों पर कार्रवाई न होना पुलिस प्रशासन और शासन पर सवाल खड़े कर रहा है* 


कांग्रेस और भाजपा की सत्ता पर भी सवाल


*प्रदेश में पन्द्रह साल से भाजपा की सत्ता काबिज रही थी । नरसिंहपुर जिले में इन पंद्रह सालों में ऐसे अनेको मामले सामने आए ,जिसमें जनता ने सुख भी भोगे ,और ,2014 के चुनाव के बाद क्षेत्र में दुखों की पीड़ा देखने को मिली थी । भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा मुद्दा अवैध उत्खनन का देखा गया था ,जिससे विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी , लेकिन आज हालात बदल गए हैं जिस कांग्रेस ने अवैध उत्खनन के मुद्दे पर सरकार गिराने का काम किया आज वही कांग्रेस अवैध उत्खनन के मुद्दों में घिरती नजर आ रही है ,क्योंकि अवैध उत्खनन का मुद्दा इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है*