पिपरिया अनाज मंडी में बासमती धान की बिक्री कम दामो को लेकर किसान हुए आंदोलित , भारतीय किसान यूनियन के साथ आक्रोशित  किसानों ने नीलामी का किया बहिष्कार 





 

 

राजधानी व्यू / पिपरिया मंडी गेट के सामने बैठे धरने पर , धरने की खबर सुन कर मंडी सचिव नरेश परमार ने की किसानों से बात, मंडी सचिव द्वारा दी गई सूचना पर  एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी रणविजय सिंग मंगलवारा थाना प्रभारी प्रभारी प्रवीण कुमरे, स्टेशन थाना प्रभारी सतीश अंधमान के साथ बड़ी संख्या में पहुँचा पुलिस स्टाफ, एसडीएम द्वारा किसानों की सुनी बात किसानों के कहना हमारी धान बहुत कम मूल्य पर खरीदी जा रही है इस मूल्य से हमारी लागत नही निकल पा रही है वही कई बार एक ही माल अलग अलग ट्राली में लाने और नीलामी में अलग अलग  मूल्य पर बिक्री होती है किसानों का कहना है इस समय किसानों को पैसे की अत्यंत आवश्यकता है उसे अगली फसल के लिए खाद बीज के साथ ट्रैक्टर के लिए डीजल खरीदना है उसकी मजबूरी है इस समय फसल बेचना , वही एसडीएम द्वारा किसानों के प्रतिनिधि के साथ मंडी  मुख्य व्यापारियों को मंडी आफिस में बुलाकर बात की जिस पर प्रगति राइस मिल संचालक महेश दूदानी द्वारा बताया गया कि पिछले सालों में चावल निर्यात अधिक था जिसके कारण धान के दाम भी अधिक थे इस वर्ष ईरान एवम अन्य विदेशी देशों में धान का निर्यात नही हो रहा उसके कारण धान के रेट कम है यदि किसान हम से है तो हम भी किसानों से लगे हुए है यदि  चावल का निर्यात प्रारम्भ हो जाये तो निश्चित ही धान के दामो में बढ़ोत्तरी हो जावेगी।