दानदाता अतिथियों ने शांतिधाम में जनसुविधा का किया लोकार्पण 

दानदाता अतिथियों ने शांतिधाम  का में जनसुविधाकिया लोकार्पण       
समाजसेवा के पुण्य कार्य में पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई भी रहे उपस्थित
इटारसी 14/11/19
 शांतिधाम (श्मशानघाट) जनभागीदारी समिति के द्वारा गुरूवार को दोपहर 1 बजे शांतिधाम में आयोजित समारोह  दानदाता अतिथियों ने 3 लाख रूपए की लागत से निर्मित जन सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया। 
 इस अवसर पर शांतिधाम जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रो. मोहन खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष रो. दीपक जी.डी अग्रवाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, दानदातागण मेहरबान सिंह चौहान, रमेश अग्रवाल, सतीश गोठी एवं हेमंत शुक्ला सहित कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व गृह उपमंत्री विजय दुबे काकूभाई उपस्थित थे। 
 जनसुविधा केंद्र में तीन टॉयलेट और तीन बाथरूम बनाए गए है। इस क्षेत्र के आसपास के निवासियों सहित शांतिधाम आने वाले नागरिकों के लिए भी यह केंद्र निशुल्क उपलब्ध रहेगा। 
 लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित पूर्व गृह उपमंत्री विजय दुबे काकूभाई ने कहा कि राज्य सरकार को इटारसी के शांतिधाम को रोल मॉडल के रूप में लेना चाहिए और सम्पूर्ण प्रदेश में जनभागीदारी के आधार पर इसी तर्ज पर कार्य कराने चाहिए। 
 विजयदुबे काकूभाई ने कहा कि नगरपालिका परिषद, रोटरी क्लब एवं नागरिकांे ने जनभागीदारी के माध्यम से शांतिधाम का जो कायाकल्प किया है। ऐसा उदाहरण मप्र मंे कहीं नहीं है। उन्होंने कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे के समर्पण का विशेष रूप से उल्लेख किया। दानदाता एवं समाजसेवी हेमंत शुक्ला ने कहा कि रोटरी क्लब, नगरपालिका और जनसहयोग से शांतिधाम इस तरह विकसित होगा कि हवाई अड्डो पर जिस तरह की बैठक व्यवस्था होगी है वैसी शांतिधाम मंे देखकर आश्चर्य होता है। 
 समाजसेवी रमेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कई वर्षो पहले हमने अपने कुछ साथियों के साथ प्रयास किए थे लेकिन वो प्रयास सफल नहीं हो सके लेकिन मुझे आज प्रसन्नता है कि शांतिधाम पूरे देश में यहां की व्यवस्थाओं के कारण पहचाना जाता है। दानदाता सतीश गोठी ने अपने संबोधन में कहा कि शहर के हम नागरिक जनभागीदारी समिति के कार्यो से अत्यधिक प्रभावित है और खासकर प्रमोद पगारे के योगदान को यह शहर कभी भुला नहीं पायेगा, कुछ ही वर्षो में शांतिधाम का जो कायाकल्प हुआ है उसके लिए रोटरी क्लब, नगरपालिका और शहर के नागरिक बधाई के पात्र है। 
 रोटरी क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग का यह मिलाजुला असर है कि शांतिधाम का विकास इस स्तर का हुआ कि इसे आई.एस.ओ प्रमाण पत्र मिला। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब मानवता के लिए कार्य करने हेतु ही बना है। 
 शांतिधाम जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रो. मोहन खंडेलवाल ने शांतिधाम में अब तक हुए विकास की जानकारी नागरिकों को दी।
 कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने शांतिधाम के विकास की सन् 2011 से आज तक की यात्रा की जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया कि शांतिधाम में बच्चों का खेल मैदान बनाया गया है जिसमें प्रथम चरण में झूले और फिसलपट्टी लगाई गई है, यहां पर अंतिम संस्कार के पूर्व शवों को रखने के स्टेलेस स्टील के ट्राली स्ट्रेचर दानदाताओं से प्राप्त हुए है। तीन बड़े बैठक हॉल बनाए गए है एवं एक साथ दस शवों का अंतिम संस्कार हो सके उनके लिए तीन कक्ष बनाए गए है।
 उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब, पूज्य सिंधी पंचायत, सकल जैन समाज ने पार्को का निर्माण किया है। कच्चे श्मशान की जगह बढ़ाई गई है एवं भाटिया परिवार द्वारा आम के फलों का बगीचा लगाया गया है। शांतिधाम के मुख्य द्वार के समीप तीन दुकानें बनाई गई है। 
 पगारे ने उम्मीद जताई की आने वाले समय में और बेहतर ढंग से शांतिधाम का विकास हो सकेगा उन्होंने नगरपालिका परिषद इटारसी को भी धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से शांतिधाम इस स्थिति में है।  
 कार्यक्रम में अधिवक्ता रमेश के साहू, नगरपालिका में स्वास्थ्य सभापतिराकेश जाधव, पूज्य सिंधी पंचायत से सिंधू सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, झूलड सेवा समिति के संरक्षक गोपाल सिद्धवानी, भोजराज मूलचंदानी, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर, वरिरूठ रोटेरियन देवकीनंदन अग्रवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, समाजसेवी विनित चौकसे, पं. मनमोहन शास्त्री, साहित्यकार विनोद कुशवाह, एडव्होकेट रमेश राजपूत, जैन समाज की ओर से अध्यक्ष पंकज जैन, जिनेंद्र जैन, कमल दरड़ा, सतीश जैन मौजूद थे वहीं जितेंद्र अग्रवाल, अमित मौर्य, राजकुमार यादव पार्षद, नितिन व्यास, मनोज अग्रवाल, सुरेंद्र राजपूत, उमेश यादव, प्रभाकर, लोकेश चावरे, घनश्याम तिवारी, सिद्धार्थ शुक्ला, विवेक मालवीय, अनुराग जैन विशेष रूप से मौजूद थे। 
 विजय दुबे काकूभाई की उपस्थिति में सभी दानदाताओं ने जनसुविधा केंद्र का लोकर्पण किया। आभार प्रदर्शन शांतिधाम समिति के कोषाध्यक्ष दीपक जी.डी अग्रवाल ने किया।