जनक आर्गनिक आउट लेट का शुभारंभ

 आज माता मंदिर हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर के बाजू में हुआ। इसमें डॉ सुनीता अनिल सिंह के पूर्णतः जैविक फार्म हाउस के प्रॉडक्ट के साथ ही उनके साथी जैविक किसानों के प्रॉडक्ट भी अब प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे। जैसे गेहूं आटा बेसन बासमती चावल बिना केमिकल प्रोसेस के बनाई गई शक्कर या खांड जैविक गुड़ जैविक शहद खड़ा धनिया राई सेंधा नमक दाना मैथी हल्दी पावडर मैथी पावडर आदि सभी मसाले मूँगदाल तुवर दाल चना दाल खड़ी मूंग शुद्ध जैविक घी  सरसों तिल्ली व ग्राउंड नट ऑयल सहित सब्जियां जैसे भिंडी लौकी टमाटर व अन्य हर्बल दवाइयां व जैविक उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। आज मैं जब भाई मुकेश गांधी के साथ दोपहर 2 बजे वहां पहुंचा तो डॉ सुनीता सिंह ने सभी उत्पादों के सोर्स व उनकी विश्वसनीयता के विषय में विस्तार से जानकारी दी। मैंने कुछ उत्पादों के दामों को भविष्य में कम करने की सलाह दी ताकि इनको जल्द अधिकाधिक लोकप्रिय व सर्वव्यापी बनाकर जैविक क्रांति को शहर व जिले में जन जन तक पहुँचाया जा सके। पारदर्शिता हेतु वहां एक रजिस्टर भी रखा गया है ताकि सभी के विचार व सलाह मिल सकें व तदनुसार आगे का सफर तय हो। अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी को इस जैविक आंदोलन व जैविक क्रांति को सफल बनाने आगे आना चाहिए तभी जैविक कृषि में समर्पित किसानों का हौसला बढ़ेगा व और सैंकड़ों हजारों किसानों को इस हेतु मोटिवेट किया जा सकेगा। जनप्रतिनिधियों व मीडिया को भी जैविक आंदोलन के हर प्रयास को अपना विशेष समर्थन जनहित में देना चाहिए ताकि आम जनता को  विभिन्न खाद्य पदार्थों में मौजूद कीटनाशकों व फर्टिलाइजर के जहर से समय रहते बचाया जा सके।