पुलिस आरक्षक बना मसीहा


*भारी बारिश से ग्रामीण अंचलों का हुआ हाल बेहाल*


सालीचौका/गाडरवाड़ा-  
                    इन दिनों लगातार बारिश से एक ओर जहां किसानों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं भारी बारिश के चलते कई गांवों में आफत भी लेकर आई है , नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा तहसील के ग्राम रहमा में रहवासी इलाके तालाब में तबदील हो गए हैं ।मकानों में इतना पानी भर गया है कि गृहस्ती का सामान भी खराव हो गया है। मूसलाशार वारिश के कारण रहमा गांव में कु छ मकान भी जमीदोज हो गए हैं ,
पूरे  रहमा गांव में जल भराव की स्थिति ऐसी बन गयी कि हर कोई अपनी अपनी गृहस्ती ओर खाने पीने की आवश्यक वस्तुयों को बचाने में जुट गया ,
*100 डायल पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची मौके पर*
पुलिस को लाख बुरा कहने बालों को भी जब कोई मदद गार नही मिलता, तो अंत मे पुलिस ही याद आती है ,
कल जब भारी बारिश से गांव में कहर मचाया था ,तभी 100 डायल ड्यूटी पर आरक्षक  बेच क्रमांक 580 पंकज रघुवंसी को सूचना मिलते ही तुरन्त मौके पर पहुँचे।
हालात को भांपते हुए तुरंत लोंगो की मदद में जुट गए ।
गेंहू ओर आटे की बोरियां अपने कंधे पर उठाकर सुरछित स्थानों पर पहुचाई । बुजुर्गों को सहारा देकर सुरछित स्थानों पर पहुँचाया ।