Mp में हनी ट्रैप : युवतियों के मोबाइल में 1 हज़ार अश्लील वीडियो क्लिप्स और हार्डडिस्क में कांग्रेस-बीजेपी नेताओं के नाम


भोपाल. मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH)के सबसे हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप (Honey trap)का राज़ उन पांच हार्डडिस्क में है, जो आरोपी युवतियों से बरामद हुई हैं.इन हार्ड डिस्क (heard disk) में पूर्व और मौजूदा सरकार (kamalnath government)के कई नेताओं-मंत्रियों के नाम हैं.कई ब्यूरोक्रेट्स भी हनी ट्रैप हुए हैं. हार्ड डिस्क राज़ उगल चुकी हैं लेकिन फिलहाल फॉरेंसिंक जांच के बाद ही पुलिस आगे बढ़ेगी. आरोपी युवतियों को नेताओं-अफसरों और व्यापारियों ने महंगे बंगले और लग्जरी कार गिफ्ट की थीं. NGO की आड़ में करोड़ों रुपए का फायदा युवतियों को पहुंचाया जा रहा था.


हनी ट्रैप के मामले में इंदौर पुलिस ने दो युवतियों और भोपाल पुलिस ने तीन महिलाओं के साथ एक पुरुष को गिरफ्तार किया था.इन आरोपियों से पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पांच हार्डडिस्क भी ज़ब्त कीं.एटीएस, इंटेलिजेंस और पुलिस मिलकर इन हार्ड डिस्क की जांच कर रही है.इसकी फॉरेंसिंक जांच कराई जा रही है.लेकिन उससे पहले जब हार्डडिस्क का डाटा खंगाला गया, तो कई नौकरशाह और राजनेता बेनकाब हो गए.इंदौर डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा का कहना है अभी सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी....।