लग रहे है हजारो के दाव , पुलिस प्रशासन मौन

 


🥃 *क्षेत्र में शराब खोरी से लेकर जुआ फाड है संचालित , कई हो रहे हैं बेघर* 🥃  


*गाडरवारा । थाना व चौकी अंतर्गत क्षेत्रों में धड़ल्ले से सट्टा, जुआ, अवैध शराब, असामाजिक गतिविधियों का खुलकर संचालन किया जा रहा है। बताया जा रहा है की  चीचली थाना के अंतर्गत ग्राम ढुरसुरू , पिपरिया , मे दिन रात शराब खोरी और जुआ फाड चलने की खबर है जिससे गाँव के लोग भरी परेशान है ,जिसकी सूचना चीचली थाना मे कई बार दी गई है । सूचना देने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा जिससे गाँव का वातावरण खराब हो रहा है ,आए दिन गांव में लड़ाई झगड़े हो रहे हैं जिससे गांव का माहौल खराब होता जा रहा है , इन जुआ फड़ों में कभी भी कोई गम्भीर दुर्घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता । शहर भर में छात्राओं के कालेज- स्कूल लगने व छूटने के समय जो अमला अपनी खानापूर्ति कर चुका है वह स्कूल- कालेजों के आस-पास अब दिखाई नहीं देता है ,जिससे शोहदों के हौसले बुलंद हो रहे है। रोजाना विभिन्न क्षेत्रों से पुलिस की लापरवाह कार्यप्रणाली की शिकायतें आ रही हैं, होटल, ढ़ाबों में अवैध शराब पिलाई जा रही है। शहर के ग्रामीण अंचल तो दूर की बात पुलिस के बंगले से चंद कदमों की दूरी पर मयखाने में तब्दील कर दिया गया है। निर्भया टीम क्या कार्रवाई करती है, कब गश्त करती है यह किसी को नहीं पता। बताया जाता है कि थानों-चौकियों में कई पुलिसकर्मी सालों से जमे हैं जो अपनी मर्जी से गुट बनाकर अवैध कारोबारियों को संरक्षण प्रदान किये हैं। पहले खबरें आकस्मिक निरीक्षण की आती रही हैं, पर सालों से जिले के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी अपने थानों- चौकी क्षेत्रों में जाकर वहां के हालात से वाकिफ नहीं हो पा रहे हैं या जान बूझकर सच का सामना करने से कतरा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा है कि इन मुद्दों पर ध्यान देकर एक अभियान चलाकर अवैध व्यापार पर अंकुश लगाएं*।