अनिका हिंगने ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

अनिका हिंगने ने किया क्षेत्र का नाम रोश,-. गाडरवारा-. प्रतिभाएं जन्म परिस्थिति वातावरण एवं बड़े शहरों की मोहताज नहीं होती है जिनमें प्रतिभाएं होती हैं एक न एक दिन निखर कर सामने जरूर आती है अपने कार्य के प्रति समर्पण एवं निष्ठा के बल पर शानदार उपलब्धि का कीर्तिमान रचने में सफल हो जाती है! गाडरवारा की अनिका हिंगने इसकी मिसाल बनकर उभरी है वरिष्ठ पत्रकार पंचशील हिंगने की मेघाबी सुपुत्री अनीता हिंगने ने फियात मिशनरी जो भारत और अफ्रीका की विकासशील आयामों का प्रचार प्रसार के लिए कार्यरत रहते हुए उक्त देशों की नवीन गतिविधियां प्रचारित करती हैं! कुमारी अनिका ने इस संस्था के साथ जुड़कर बाइबल के महत्वपूर्ण भाग नए नियम के 240 अध्यायों के 7 हजार 659 छंदों को 1 लॉख 84 हजार 600 शब्दों में सुंदर तम ढंग से अंग्रेजी भाषा में सर्जन कर अपनी रचनात्मक और सृजनशील प्रतिभा का परिचय दिया है उल्लेखनीय है कि गैर ईसाई मजहबी होने के बावजूद अनिका ने भारतवर्ष में सर्वप्रथम इस कठिन कार्य को पूर्ण करने मैं सफलता प्राप्त की है उक्त कार्य सर्व धर्म समभाव का अनुपम उदाहरण है इस कार्य को निबिध्न संपन्न कराने में नरसिंह आरिक दास एवं उनके पिता पत्रकार एवं समाजसेवी पंचशील हिंगने का महत्वपूर्ण योगदान और प्रोत्साहन रहा है! कुमारी अनिका को फीयात संस्था द्वारा त्रिशूर केरल द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया है अनिका की इस शानदार उपलब्धि पर संपूर्ण मध्य प्रदेश वा गाडरवारा नगर गौरवान्वित हुआ है कुंमारी अनिका की इस उपलब्धि पर सभी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं