अब कर सकेंगे क्रूज के जरिए तीर्थ यात्रा


देश में बुजुर्गों के लिए घूमने का अर्थ तीर्थयात्रा से रहा है। सरकार की कोशिश है कि उनकी इस तीर्थयात्रा को यादगार छुट्टियों में बदल दिया जाए जहां वह क्रूज/जहाज पर समंदर की लहरों पर हिलोरे खाते हुए घूमने के साथ तीर्थ स्थानों की यात्रा भी कर सकें।


केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया का कहना है कि जिन राज्यों में वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा कराने की योजनाएं हैं, उनका मंत्रालय उनसे यात्रा का मार्ग क्रूज जलपोतों से तय करने के लिए कहेगा। इससे देश में क्रूज को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी जिसके प्रसार पर पिछले कुछ सालों से सरकार का विशेष ध्यान है।


उन्होंने कहा कि हमारे कुछ बड़े तीर्थ जैसे कि गुजरात में सोमनाथ-द्वारका और तमिलनाडु में रामेश्वरम समुद्र तट के पास स्थित हैं। ऐसे में हम चाहते हैं कि राज्य इनकी तीर्थ यात्रा के लिए क्रूज पोतों का उपयोग करें। गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा योजनाएं हैं। सरकार क्रूज पर्यटन के लिए एक नीति लाएगी जो समुद्रतट और आंतरिक जलमार्ग दोनों पर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देगी।