आफत की बारिश ने मचाई तबाही, घरों में घुसा पानी, कई मकान गिरे


सालीचोका समीपस्थ ग्राम रहमा मैं सोमवार की रात तेज बारिश होने से गांव घरों में पानी भर जाने से बहुत से घर गिर गए 



भारी बारिश प्रभावित क्षेत्र का मुआयना करने पहुंचे जिला कलेक्टर एवं  एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारी



भारी बारिश से एक दर्जन से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसको मौके पर जिला कलेक्टर एवं एस पी महोदय के साथ प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया वहीं दूसरी ओर पानी इतना ज्यादा था कि पूरा गाव पानी से भरने लगा था और लोगो के घरो के कमरो मै पानी भराने लगा था और सुबह जैसे ही लोगो की नीद खुली कि वह देखने हमारे घरो मे पानी भरने लगा लोगो का मानना है कि अचानक बादल फटने से ऐसी इस्थिति बनी है कि देखते ही देखते पूरा गाव पानी मै लबा लब हो गया था 


जिससे पानी धीरे-धीरे कम होता गया


वहीं कुछ लोगों के खाने पीने का सामान एवं जरूरी कागजात पैसे वगैरा पानी में खराब हो गए जिससे लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है


कलेक्टर एसपी महोदय ने घर-घर जाकर बाढ़ पीड़ित लोगों की समस्याएं सुनी और देखी और सहायता राशि जल्द देने का आश्वासन दिया


कलेक्टर महोदय ने ग्राम पंचायत सरपंच सचिव को बाढ़ से पीड़ित लोगों को खाने एवं रहने की व्यवस्था करने के लिए आदेश दिया 



सालीचौका से हरी ओम पटेल की रिपोर्ट